कलाकार समाज ने की दिवंगत कलाकार के परिवार की आर्थिक मदद
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंण्ड क्षेत्र कोथून मे पिछले दिनों एक सडक हादसे में अपनी जान गंवा चुके कोथून निवासी कलाकार पप्पू राणा के आश्रितों की मदद के लिए हर सक्षम व्यक्ति व सामाजिक संस्थान बढ चढ कर भाग ले रहे हैं। रविवार को जवाहर कला केंद्र, जयपुर से जुडें संचार जगत के कलाकार साथियों ने कलाकार पप्पू राणा के घर पहुंचकर 83,600 रूपए की नगद राशि आश्रित परिवार को भेंट की।
कलाकार संस्था संचार जगत के पदाधिकारी राहूल गौतम, निदेशक-कला समर्पण, राम शर्मा, निदेशक-संगीत महाविद्यालय, राजेंद्र राव, नृत्य गुरु, गोपाल भारती, चित्रकार, ओमप्रकाश राणा, निदेशक-रंगीलो राजस्थान फॉकग्रुप आदि गणमान्य कला जगत के सदस्यों ने पप्पू राणा के निज निवास कोथून के चंदा की ढाणी में पहुंचकर आश्रित परिवार को आर्थिक मदद दी। गौरतलब है कि गत कुछ माह पूर्व कलाकार पप्पू राणा एक सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थीं। इस उपरांत कोथून गांव के निवासियों व समस्त समाज के समाजसेवकों ने कलाकार पप्पु की अकाल मृत्यु पर शौक जताते हुए आश्रित परिवार को आर्थिक संबल भी प्रदान किया।
Tags
chaksu