मोदरान मे बाहुबली लोगों ने श्मशान भुमि, सरकारी व गौचर भुमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों मे रोष
रिपोर्ट पदमा राम
मोदरान ।
जालोर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिती के मोदरान ग्रामीण पंचायत में प्रशासन की उदासीनता को लेकर बाहुबली, राजनितीक रसुकस रखने वाले कुछ जाती विशेष के लोगों ने श्मशान, सरकारी व गौचर भुमि पर कब्जे कर पक्के निर्माण करने व बेचे जाने के भी ग्रामीणों ने आरोप लगा कर जालोर जिला कलेक्टर व उच्चाधिकारियों से मांग कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मोदरान गांव में प्रशासन की उदासीनता को लेकर गाव मे जगह जगह अतिक्रमण कर सरकारी, गौचर, ओरण व सार्वजनिक श्मशान घाट की भुमि को भी अतिक्रमण करके अतिक्रमणकारीयो ने बांट लिया गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कुछ जाति विशेष के लोगों ने सार्वजनिक श्मशान भुमि को भी बटवारा कर राठौड, राजपुत, राजपुरोहित, जैन, देवासी व मेघवालो ने अगल अलग जाती विशेष के लोगों ने बाट कर अंदर दिवार व तारबंदी कर दिया है जिससे अन्य गांव की अन्य जाति के लोगों में भारी रोष है और अन्य जाति वर्ग के लोग इन बाहुबली राजनिनीक रसुकस रखने वाले लोगो से भयभीत व डर का माहौल है और इनके खिलाफ कुछ भी बोलने व कहने से कतराते है ।
आपको ज्ञात रहे कि पूर्व में भी सामाजिक कार्यकर्ता पीरसिंह राजपुरोहित व अन्य ग्रामीणों ने मोदरान क्षैत्र मे सरकारी, व गौचर भुमि पर कब्जे किये गये हैं उसे हटाने के लिए राजस्थान उच्चतम न्यायालय हाई कोर्ट में रिट लगाया था लेकिन आज दिन तक कई पर भी प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटवाया उल्टा गाव मे पास आखरिया चौहटा, पीएसडी जलदाय विभाग की पेयजल आपुर्ति की टंकी, नलकुप, तालाब, देवालय तालाब, मोदरान स्टेशन से मोदरान गांव तक सडक के दोनो और अतिक्रमण , बाडे व पक्के निर्माण हो चुके हैं लेकिन ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञ है
ग्रामीणों ने बताया की यदी समय रहते ही जल्द मोदरान क्षैत्र मे श्मसान भूमि, सरकारी भूमि, व गौचर भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा।
इनका क्या कहना
मोदरान गांव में सार्वजनिक भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है उसे जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए वही गांव में सार्वजनिक पानी की टंकी, व जलदा विभाग के नल कुप पर भी ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया गया है
गिरधारीसिंह राजपुरोहित
सरपंच
मोदरान गांव
मोदरान गांव में शमशान भूमि पर अन्य कई जगह पर ग्रामीणों ने सरकारी व गोचर भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है उस भूमि को तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन को खाली करवा कर अपने कब्जे में लेना चाहिए और अतिक्रमण हटवाया जाये
मनाराम देवासी
एस बी एस (कांग्रेस) जिला अध्यक्ष जालोर
मोदरान गांव में अखरिया हनुमान जी मंदिर तालाब के पास वह श्मशान भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं जिस पर प्रशासन को कार्यवाही कर खाली करवाना चाहिए और सार्वजनिक शमशान भूमि का बंटवारा भी नहीं होना चाहिए
पांचाराम प्रजापत
महामंत्री भाजपा रामसीन मंडल
गौचर व सरकारी भुमि पर कुछ ग्रामीणो द्वारा अतिक्रमण व कब्जे कर पक्के निर्माण करने व एक से दुसरे व्यक्तिओ को सरकारी भुमि बेचने आदी को लेकर जिला प्रशासन से लेकर उच्चतम न्यायालय हाई कोर्ट में रिट लगाया था लेकिन अभी तक गाव कई जगह अतिक्रमण नहीं हटाया गया है
पीरसिंह राजपुरोहित
वरिष्ट सामाजीक कार्यकर्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राजस्थान पिछड़ा क्षेत्र विकास संघर्ष समिति
मोदरान मे जहाँ भी ग्रामीणों ने अतिक्रमण करके कब्जे किये गये हैं उन्हें जल्द ही कार्यवाही कर हटा दिया जाऐगा।
रामलाल
तहसीलदार,
जसवंतपुरा पंचायत समिती
Tags
modran