सेना में सेलेक्शन से चुका तो फैशन मॉडलिंग में काफी खिताब अपने नाम कर लिए

एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

बूंदी- यह कहानी है एक ऐसे शख्स की जो बचपन से ही चर्चा में रहा हो जिसकी जिंदगी का एक ही सपना  था आर्मी ज्वाइन करके आर्मी की नौकरी करना नहीं बल्कि  उस स्पेशल फोर्स में अपनी काबिलियत से जगह बनाना जिनमें दुनिया के बेस्ट कमांडो होते हैं  राजवीर सिंह देवासी यह वो शख्स है उनके पिता का नाम शंकर सिंह देवासी एवं माता का नाम इंद्रा देवासी ! जिंदगी आंखों में हमेशा आर्मी का सपना रहता था और शुरू से ही गुस्से  वाला मिजाज़ था लड़ाइयां करना वगैरा इन्होंने आर्मी का हर परीक्षण पास करने के बाद जब सिर्फ आंखों की वजह से इन्हें आर्मी से निकाल दिया गया तो इनका सपना टूट गया और इन्होंने कभी भी कोई नौकरी नहीं करने का फैसला किया वह सारे कागज जला दिया जिससे नौकरी की उम्मीद जगी टैटू बनवा लिए  ताकि कभी आदमी का ख्याल गलती से भी आए तो यह उसमें जा ना सके दोबारा फिर इनका दूसरा सपना था दुनिया देखना इसीलिए यह हिमाचल चले गए वहा अपने   दोस्त के साथ टूरिज्म का काम करने क्योंकि टूरिज्म ई वह छेत्र  था जिससे यह दुनिया घूम सकते थे मगर किस्मत कोई नहीं फिर कहीं और ले कर जाना था किसी ने इन्हे  मॉडलिंग का किसी कंपटीशन मैं पार्ट लेने को बोला उन्होंने सिर्फ फोटो वगैरा खींचने के लिए ऑडिशन में गए लेकिन बोलने के अच्छे तरीके से और अच्छी लुकिंग के चलते उन्होंने पहला राउंड भी पास कर फिर दूसरा फिर तीसरा खुद पर कॉन्फिडेंस बढ़ता गया मगर मॉडलिंग का सफर तो जब हो शुरू हुआ जो मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत कर इन्होंने कई लोगों के होश उड़ा दिए । 2019 में मिस्टर ग्लैमर ऑफ राजस्थान का खिताब भी अपने अपने नाम सोशल मीडिया वगैरा पर अच्छा नाम होने की वजह से अच्छी वोटिंग से पर अच्छे लुक अरे बोलने के अच्छे तरीके की वजह से उन्होंने कहीं खिताब अपने नाम किए और अपनी रेबारी कम्युनिटी जो ऐक ऊंट पालक जाती के नाम से प्रसिद्ध है उसमें पहले लड़के हुए जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में इतना बड़ा नाम कमाया अपनी समाज के कार्यक्रमों और अपनी समाज का प्यार पाके उन्होंने सोशल मीडिया वगैरह पर हर साइट पर आज उनके लाखों पर हैं चाहे वह टिक टॉक हो इंस्टा हो फेसबुक हो । उसके बाद इन्होंने समाज हित में भी ऐसे कई कार्य किए जिनकी वजह से समाज में लोग उनकी इज्जत करने लगे रबारी समाज का है चमकता हुआ सितारा जिसने कई बच्चों को उम्मीद दिलाई कि मेहनत अगर दिल से करो तो तुम्हारी काबिलियत गांव से शहरों तक भी पहुंच सकती हैं इनके लिए सिर्फ एक मॉडल कहना ही उचित नहीं होगा इन्होंने कही गाने बी किए राजस्थानी गुजराती हिंदी सॉन्ग  कहीं मॉडलिंग शो जज भी किए और इनकी आवाज को लाखो लोग यूज़ करते हैं टिक टॉक पर इनकी आवाज और  शायरी लोगों के दिल को बहुत पसंद आती है  आज यह मॉडलिंग शोज भी करते हैं तो मोटिवेशंस शो भी करते   और कहीं सामाजिक मुद्दों में अपने दिलेर अंदाज से भाग भी लेते है और जहां कभी कोई काबिलियत होती है तो यह वह शख्स हैं जो उन्हें प्लेटफॉर्म दिलाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं इनका मानना है कि अच्छे काम करते जाओ और दिल से काम करते थे सक्सेस अपने आप हो जाओगे जितना तुम्हें मिलता है उसमें खुश रहो ज्यादा की उम्मीद करोगे तो जो है उसका भी मजा नहीं ले पाओगे आज इनका इनकी समाज में ही नहीं बल्कि इनके क्षेत्र राजस्थान गुजरात बहुत दूर-दूर तक उनके चाहने वाले और इनका नाम है यह सब कार्य मात्र 2 वर्ष में पूरे करके इस बच्चे ने साबित कर दिया कि सफलता किसी गांव की मोहताज नहीं हम आशा करते हैं की यह मिस्टर इंडिया भी किसी रोज खेलें और राजस्थान का पूरे भारतवर्ष में नाम करे ।।
और नया पुराने