विधायक ने दानदाता प्रवीणभाई जैन का जताया आभार
एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल सिरोही
कालन्द्री | वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से मंगलवार को माॅ सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद जैतावाडा के अध्यक्ष प्रवीणभाई जैन व उनके तीनों पुत्र राजेश निलपेश व पिंगल की और से सिरोही विधायक संयम लोढा को पीपी किट मास्क व सेनेटाईजर सुपुर्द किये । माँ सेवा ट्रस्ट के सहरानीय व प्रशंसनीय कार्य की विधायक लोढ़ा ने प्रशंसा करतें हुयें बधाई दी । इस दौरान वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित जुगनू, पुर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा,ब्लाक चिकित्साधिकारी कौशल ओहरी,नगरपालिका चैयरमैन वजिंगाराम घाॅची,शिक्षक नेता धरमेन्द्र गहलोत,पुर्व पार्षद हबीब शेख,समाजसेवी रमेश गोयल फाचरीया,प्रकाश माली वलदरा आदी मौजूद रहें ।
Tags
kalandri