एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह दुदौड़
पाली,
क्षेत्र में मानसुन पूर्व बारसात से किसानों में खुशियों की लहर दौड़ पडी़। मानसुन पूर्व बरसात से किसान अच्छे जमाने की आस लगाए जोर शोर से खेतो की सफाई कर जोतने में जुट गए। खेतों से झाडीयां साफ कर बाड़ लगाने का काम जोरो शोरों से चल रहा हैं। हालांकी किसान टिड्डियों को लेकर परेशान हैं। किसानों से बात करने पर कहा की खेत बुवाई के समय टिड्डियों के हमले इसी तरह से जारी रहें तो टिड्डि खरीफ की फसल को चट कर जाएगी। खरीफ की फसल बुवाई से पूर्व टिड्डियो को मारने के लिए प्रशासन को माकुल इंतजाम करने होंगे। ज्ञात रहें इस समय क्षेत्रीय गांवों में लगातार टिड्डियों का आतंक जारी हैं जिससे किसान परेशान हैं व खरीफ की फसल बुवाई की भी चिंता बनी हुई।
Tags
pali