*प्रेस नोट*
*अब तक लिये कुल 16004 सेम्पल, 14822 नेगेटिव, 185 पाॅजिटिव एवं 55 प्रक्रीयाधीन।।*
*बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये जीवनरक्षक टीकें।।*
*कंटेनमेंट जोन में की जा रही है गहन स्क्रीनिंग।।*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
जालोर 11 जुन।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिये जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे है साथ ही कोविड 19 संक्रमण से आमजन को जागरूक एवं सतर्क कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
संदेहास्पद लोगो की स्क्रीनिंग, क्वारेन्टाईन, सेम्पलिंग के साथ ही सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करते हुए जिले के प्रत्येक स्तर तक आमजन को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
*अब तक लिये कुल 16004 सेम्पल, 14822 नेगेटिव, 185 पाॅजिटिव एवं 55 प्रक्रीयाधीन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 16004 सेम्पल लिये गये है इनमें से 14822 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 185 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 55 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
*कंटेनमेंट जोन में की जा रही है गहन स्क्रीनिंग।।*
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को जिले में 572 टीमों द्वारा 8 हजार 204 घरो का सर्वे कर 28 हजार 276 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
*बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये जीवनरक्षक टीकें।।*
सीएमएचओ डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोविड-19 प्रभावित कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और सीएचसी, पीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य सावधानियों का पालन करते एमसीएचएन सत्रों का आयोजन किया गया। जिले में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और सीएचसी, पीएचसी व यूपीएचसी पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) का आयोजन हुआ। जिसमें गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बवाव के टीके लगाए गए साथ ही आगंनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाएं प्रदान की गई। वहीं, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांचे भी हुई। इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, बीएएफ, पीएचएस आदि द्वारा टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग और निरीक्षण किया गया।
*सीएमएचओ ने किया सीएचसी सियाणा का निरीक्षण।।*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाणा एवं जालोर ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण की कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व नियमित रूप से फॉलोअप करने हेतु संबंधित चिकित्सा प्रभारी एवं स्वास्थ्य कमिर्यो को निर्देशित किया।
Tags
jalore