उम्मेदपुर के आस-पास के गांवों में पंहुची टिड्डी


  • उम्मेदपुर के आस-पास के गांवों में पंहुची टिड्डी

एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

 उम्मेदपुर, मोरु, मालपुरा ,बेदाना,हरियाली,सुगालियाबालोतान सहित आस-पास के गांवों में  शुक्रवार को दोपहर पंहुचा टिड्डी दल से कपास, गुआर, बाजरी सहित हरी फसलों के बचाव के लिये किसान डिब्बा थाली बजाकर व मुँह से आवाजे निकालकर खेतो से भगाने के लिये करने लगे जतन। टिड्डी दल गांवो में आने की सुचना मिलने पर मौके पर उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत पंहुचे खेतो में और किसानों को टिड्डीयों को रात्री ठहराव की निगरानी रखने  की बात की तथा गांवो में किसानो को ट्रैक्टर कम्प्रेसर से दवाई छिड़काव के लिए तैयार रहने की बात की तो किसान खेतो में  पहुँच कर देर शाम होने व टिड्डी दल के पड़ाव की कर रहे है प्रतीक्षा।लेकिन उम्मेदपुर सहित आसपास के गांवों में टिड्डी दल एक बार उतरा फिर वापिस वहा से तखतगढ़ की तरह चढाव किया।शाम तक टिड्डी के पड़ाव की सूचना नहीं मिली ।पटवार संघ जिलाअध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बालोत ने किसानों ने बताया की जहा पर रात्रि टिड्डी पड़ाव करे तो इसकी सुचना सम्बधित हल्का पटवारी को सुचना दे तो सुबह नौ बजे के पहले टिड्डी उड़ती नहीं है इससे पहले ट्रैक्टर के कम्प्रेसर मशीन से दवाई की छिड़काव कर टिड्डीयों को मार सकते है।उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत ने टिड्डी दल के साथ सेदरिया बालोतान चेकपोस्ट तक पहुचे लेकिन टिड्डीयों ने अपना मुँह पाली जिले के तखतगढ़ साईड़ किया।पटवारी शेखावत ने बताया की उम्मेदपुर व डोडियाली  के किसानों ने पिछली साल भी टिड्डीयों ने रोड़ला गांव के पास  रात्री पड़ाव किया था तो उम्मेदपुर, मोरु, बेदाना,हरियाली के दर्जनो किसानों ने ट्रैक्टर कम्प्रेसर मशीन लेके रात्रि रोड़ला गांव में पहुंच कर सुबह जल्दी दवाई का छिड़काव कर टिड्डीयों को मारा था।
और नया पुराने