*खरोकडा में संत बालकदास महाराज का राजपुरोहित युवाओं ने किया सत्कार*
एक आईना भारत / अशोक राजपुरोहित
पाली : अखिल भारतीय रामानंदी सम्प्रदाय के प्रमुख संत बालकदास महाराज गांव खरोकडा पधारे, जहां गांव के राजपुरोहित समाज के लोगों ने महाराज का स्वागत सत्कार किया।पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा कि भारत धर्म आध्यात्म व परम्पराओं का देश हैं इसलिए यहां उपचार के साथ प्रार्थना की भी संस्कृति हैं। महाराज ने कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भक्तों को जागरूकता का संदेश दिया। इस बार चातुर्मास उंदरा चौराह होगा।गत चातुर्मास महाराष्ट्र के पुणे शहर में था।खरोकडा में राजपुरोहित के समाज के धर्मप्रेमियों ने संत बालकदास महाराज के सानिध्य में भक्ति का आनंद लिया। महाराज ने कहा कि किसी परिवार व समाज के लिए संस्कार से बढकर कोई धर्म नहीं हो सकता। अशोक राजपुरोहित ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लोग एहतियात के तौर पर उपाय भी करते नजर आ रहे हैं. कोरोनो वायरस से निपटने के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना भी की जा रही है.
Tags
pali