अतिक्रमण हटाने के लिए नायब तहसीलदार को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

अतिक्रमण हटाने के लिए नायब तहसीलदार को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

निजी संवाददाता सिवाना

सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती गुडा व नाल में राजकीय ओरन , गौचर, गैर मुमकिन, पड़त, आदी भूमी पर लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि स्थानीय गुडा व नाल के ग्राम वासियों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है! बस स्टैंण्ड से ग्राम तक दुकानें व केबिन लगा रखें है! गुडा बस स्टेण्ड के चारों तरफ व मुख्य मार्ग डामर सड़क को संकरा करते हुए दोनों तरफ अतिक्रमण कर दिया है! गुडा बस स्टेण्ड पर अवैध रूप से दुकानों पर पक्का निर्माण कर दिया है! इसके साथ बस स्टेण्ड से लेकर शमशान भूमी तक चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण है! ग्राम वासियों के द्वारा कही बार प्रशासन को लिखित व मोखिक के रूप भी अवगत करवानें  के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं हो रही हैं! जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है! इस अवसर पर महावीर सिंह, ईश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, हुकम सिंह, कृष्ण सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थें!
और नया पुराने

Column Right

Facebook