रूपावास राजपुरोहितान में स्वास्थ्य केंद्र ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान,दिलाई शपथ

 एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


रूपावास राजपुरोहितान में स्वास्थ्य केंद्र ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान,दिलाई शपथ।।


ब्लॉक सोजत के रूपावास स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वाइरस को महामारी घोषित किया गया है राज्य सरकार द्वारा कोरोना कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रकार माध्यम से आमजन को मास्क पहनने ,नियमित रूप से हाथ धोने,सेनेटाइजर का उपयोग करने व सोशल डिस्टिंक्टिंग बनाये रखने के प्रति जागृत किया जा रहा है इस हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है इस 10 दिवसीय अभियान में गाँव-ढाणी व मोहल्लो तक लोगो को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।। डॉ शर्मा ने बताया कि इस हेतु सीमऐचओ पाली डॉ आर.पी.मिर्धा,बीसीएमओ जस्सा राम चौधरी ,बीपीएम पेमाराम चौधरी के निर्देश पर रूपावास सेक्टर में 25 जुलाई को आयोजित मातृ शिशू स्वास्थ्य एव पोषण दिवस व प्रसुति नियोजन दिवस पर टीकाकरण के लिए आने वाली गर्भवती महिलाए एवँ धात्री महिलाओं को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेन्स रखने के लिए जाग्रत किया।।साथ ही 28 जून को रूपावास सेक्टर की समस्त एनम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने एरिया में चल रहे नरेगा कार्यो पर जाकर नरेगा छामिको को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी व मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया
और नया पुराने