घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से पहली बरसात में टुटा पुलिया एक वर्ष से पडा़ क्षतिग्रस्त

आय व्यय का होर्डिंग बोर्ड भी नहीं लगाया
एक आईना भारत
सिरयारी, बरजालिया का गुडा़,
मारवाड़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सिरयारी के राजस्व गांव बरजालिया का गुडा़ चित्तौला में पुलिया निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने से पहली बरसात में पुलिया टुट गया जो पिछले एक वर्ष से क्षतिग्रस्त पडा़ है जिसका आज दिन तक मरम्मत कार्य नहीं किया गया और न ही इसकी सुध ली गई। चित्तौला की ढाणी के स्थानीय लोगों ने बताया की आगे बरसात का मौसम आ रहा हैं और मानसुन भी आने की तैयारी में हैं। क्षतिग्रस्त पुलिया से बरसात में कभी भी हादसा हो सकता है व पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा स्वीकृत व व्यय राशी का होर्डिंग बोर्ड भी नहीं लगाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा की पुलिया निर्माण ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया को जल्द मरम्मत करवाकर दुरस्त किया जाए व इसकी जांच की जाए।

और नया पुराने

Column Right

Facebook