कृषि कार्य करते समय कुएं में गिरने पर चोट लगने से किसान की हुई मौत
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती बेदाना गॉव में कुए में पैर फिसलने से कुए में गिरने से किसान की हुई मौत ।जानकारी के अनुसार रतनसिह पुत्र वनेसिह कृषि कुएं पर निवास कर रहे थे जो रविवार को सुबह खेत में फसल की रखवाली के लिए खेत में जा रहे थे इस दौरान कुए के पास से निकल रहे थे अचानक पैर फिसलने से कुए में गिरने से चोट लगने से घायल हो गए कुआ गहरा होने से ज्यादा चोट आई घटना की सूचना मिलने पर उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार व पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत व कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से किसान रतनसिह बालोत को कुए से बाहर निकाला उसके बाद ईलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया आहोर राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
Tags
ummedpur