कोरोना योद्धा :- रामुदेवी घर पर मास्क बनाकर निशुल्क कर रहीं वितरण
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- देश के कोरोना योद्धा डाक्टर, नर्स, स्वस्थ्यकर्मी, प्रशासकीय अधिकारी, सेना, सफाईकर्मी, दवा बिक्रेता, खाद्य सामग्री विक्रेता, समाजसेवी संगठन व समाजसेवी उसे चुनौती देने के लिए दिन रात अपनी सेवाएं देने में लगे थें। ऐसे में हर दिन एक नये कोरोना योद्धा देशवासियों एवं स्थानीय नागरिकों को बचाने के लिए कुछ न कुछ सहायता करने में लगे हैं। इन्हीं में गोलीया ग्राम पंचायत में कार्यरत आगनवाडी कार्यकर्ता रामुदेवी भी शामिल हो गई है। जिसने दिन रात मेहनत कर इन कर्मयोद्धाओं व ग्रामीणों के लिए मास्क तैयार कर वितरण किए । रामुदेवी इस महामारी की वेला में घर से ही मास्क बनाकर स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाने में लगी है! साथ ही रामुदेवी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है,रामुदेवी ने सामाजिक दूरी बनाये रखने, ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनने और जितना हो सके घर पर ही रहने की हिदायत दी है।
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- देश के कोरोना योद्धा डाक्टर, नर्स, स्वस्थ्यकर्मी, प्रशासकीय अधिकारी, सेना, सफाईकर्मी, दवा बिक्रेता, खाद्य सामग्री विक्रेता, समाजसेवी संगठन व समाजसेवी उसे चुनौती देने के लिए दिन रात अपनी सेवाएं देने में लगे थें। ऐसे में हर दिन एक नये कोरोना योद्धा देशवासियों एवं स्थानीय नागरिकों को बचाने के लिए कुछ न कुछ सहायता करने में लगे हैं। इन्हीं में गोलीया ग्राम पंचायत में कार्यरत आगनवाडी कार्यकर्ता रामुदेवी भी शामिल हो गई है। जिसने दिन रात मेहनत कर इन कर्मयोद्धाओं व ग्रामीणों के लिए मास्क तैयार कर वितरण किए । रामुदेवी इस महामारी की वेला में घर से ही मास्क बनाकर स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाने में लगी है! साथ ही रामुदेवी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है,रामुदेवी ने सामाजिक दूरी बनाये रखने, ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनने और जितना हो सके घर पर ही रहने की हिदायत दी है।
इनका कहना है :-
"कोरोना महामारी के चलते बाजार में बढ़ी मास्क की किल्लत को ध्यान में रखते हुए मेनें अपने परिवार के सहयोग से सूती मास्क बनवाने का निर्णय लिया। यह साधारण सूती कपड़े से बनाया गया मास्क है। इसको रोजाना धोकर ठीक तरह सुखाकर पुन: इस्तेमाल किया जा सकता है।
रामुदेवी - आगनवाडी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत गोलीया
"कोरोना महामारी के चलते बाजार में बढ़ी मास्क की किल्लत को ध्यान में रखते हुए मेनें अपने परिवार के सहयोग से सूती मास्क बनवाने का निर्णय लिया। यह साधारण सूती कपड़े से बनाया गया मास्क है। इसको रोजाना धोकर ठीक तरह सुखाकर पुन: इस्तेमाल किया जा सकता है।
रामुदेवी - आगनवाडी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत गोलीया
"निस्वार्थ भाव से मास्क बनाना और उसे गरीब तबके में वितरण करना निश्चित ही बेहद सराहनीय है। रामुदेवी से यह सीखा जा सकता है कि व्यक्ति अगर अपनी ज़िम्मेदारी का सही तरीके से निर्वाहन करे, तो वो बड़ी से बड़ी चुनौती का आसानी से सामना कर सकता है।"
भरत कुमार - अध्यापक सिवाना
भरत कुमार - अध्यापक सिवाना
Tags
siwana