गुरुवार को आहोर रानीवाडा रेवदर शिवगंज सिरोही जालोर जसवंतपुरा समेत जालोर-सिरोही जिले के सात तहसील की प्रसुताओ के कालन्द्री में सफल प्रसव हुए
एक आईना भारत सिरोही
सिरोही | समीपवर्ती कालंद्री सीएचसी में एक दिन में सर्वाधिक 15-15 सामान्य डिलेवरी तीन बार करवाकर इतिहास रचा लाॅकडाउन की अवधी में 561 सामान्य और सफल प्रसव करवाये साथ करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं जिनका पहले ऑपरेशन हो रखा था उनका इस बार सामान्य प्रसव करवाया एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव करवाने का नेशनल रिकार्ड, विश्व रिकॉर्ड व लिम्का बुक रिकार्ड डाॅ भाटी ने अपने नाम किया है। साथ ही सोनोग्राफी,एमटीपी, एनेस्थेसिया, मिनीलेप, एनएसवी, लैप्रोस्कोपिक सटेरीलाईजेसन,सिजेरियन आदी में विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं हाई टेक डाॅ भाटी ने इतनी ट्रेनिंग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और शायद ही कोई चिकित्सक इतनी ट्रेनिंग ले रखी होंगी । कालन्द्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम लगातार जिले के साथ देश व प्रदेश में डाॅ भाटी रोशन कर कीर्तिमान रिकार्ड बनाकर सीएचसी को गौरवान्वित कर रहे हैं ।
Tags
sirohi