कोरोना महामारी ने व्यापार का किया बंटाधार, व्यापारी परेशान

पहले करीब तीन माह तक बाजार बंद रहा अब ग्राहक नहीं, दुकान और घर चलाना मुश्किल हो रहा है 

एक आईना भारत सिरोही

@Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पिछले दिनों देशभर में लॉकडाउन था । तथा वर्तमान में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 22मार्च से 31मई तक लॉकडाउन फिर कालन्द्री कस्बे व मुख्य बाजार में कोरोना पॉजिटव मिला । कस्बे में पांच और आसपास के वराल डोडूआ तंवरी कुमा मोहब्बत नगर आदी गांवो में भी कोरोना पॉजिटव केस सामने आए । तथा कालन्द्री कस्बे के बाजार करीब तीन माह से बंद रहें। जिससे कस्बे का व्यापार चौपट हो गया । साथ ही अब व्यापारी अपनी दुकान प्रतिष्ठान खोल रहे हैं तो बाजार में रोनक फिकी नजर आ रही है । साथ ही ग्राहक के अभाव में व्यापार खस्ताहाल हो रहा है । फिलहाल कस्बे में ग्राहक की कमी और व्यापार नहीं होने से व्यापारी और दुकानदार चिंतित और परेशान नजर आ रहा है, साथ ही किरायेदार और किराये पर दुकान चलाने वालों की मुश्किलें और ज्यादा हो रहीं हैं । दुकान का किराया के साथ घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है । व्यापारीयो ने बताया की कोरोना की वजह से व्यापार का बंटाधार हो गया ।साथ गर्मी में सीजनेबल व्यवसाय करने वालों को घर चलाने में भारी मुसीबते झेलनी पड़ रहीं हैं । विशेषकर प्रतिवर्ष  गर्मी के मौसम में शादी ब्याह की सीजन होती है जिसमें कपड़ा व्यापार के साथ स्वर्ण आभूषण मंडप डेकोरेशन,सौन्दर्य सामान, कटलेरी,पर्यटन में लगीं गाड़ी,सीमेंट,पत्थर,सेनेटरी,हार्डवेयर,नास्ता, भोजनालय, रैस्टोरेंट आदी का व्यवसाय करने वालों को घर चलाने में भारी मुसीबते झेलनी पड़ रहीं हैं ।

और नया पुराने