कोटखावदा के गांवों में किया सैनेटाईजर का छिड़काव

कोटखावदा के गांवों में किया सैनेटाईजर का छिड़काव

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-   चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा की ग्राम पंचायत महादेवपुरा में बुधवार को 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। फायरबिग्रेड वाहन द्वारा ग्राम पंचायत महादेवपुरा के गांव दामोदर का बास, ताजखा का बास गांवों में सैनेटाईजर का छिड़काव किया गया। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल मीणा, बीएलओ रामजीलाल बैरवा, पंचायत सहायक महेन्द्र गौतम,रामधन बैरवा फायरबिग्रेड कर्मचारी नितिन खिंची, हरपाल, बाबूलाल जांगिड़ मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook