मनरेगा कार्यों का जिला परिषद (नरेगा) अधिशासी अभियंता ने किया सघन निरीक्षण
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
जालोर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तीखी में महात्मागांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे तालाब खुदाई कार्य सहित पहाडपुरा मे लाल सागर तालाब खुदाई कार्यों का जिला परिषद (नरेगा) अधिशासी अभियंता भैराराम विश्नोई ने आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल परमार ने बताया की तीखी पहाड़पुरा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए एक्सईएन भैराराम विश्नोई ने श्रमिको को सामाजिक दुरी और मास्क की अनिवार्यता की बात कही।वार्डपंच चौथी देवी चौधरी ने भीषण गर्मी के चलते समय पर श्रमिकों को टास्क पुरा करने की बात कही। इस दौरान तकनीकी सहायक रुपेन्द्र मीणा,समाजसेवी नाथुसिह बालावत,वार्ड पंच चौथी देवी चौधरी,रोजगार सहायक,जोराराम परिहार, पंचायत सहायक नाथुसिह,मेट जगदीश लौहार,कमीया कुमारी, कैलाश नाथ मौजूद थे।
Tags
jalore