कालन्द्री में मनमाने दाम पर बिक रहे हैं गुटखा तम्बाकू बीड़ी सिगरेट व शराब

उपभोक्ता लगातार ठगा जा रहा है जबकी जिम्मेदार मौन

कोरोना काम में भी बे रोकटोक मनमाने ढंग से दाम वसुल रहें हैं 

एक लाईसेंस पर गोदाम के नाम पर दो शराब दुकान का हो रहा है संचालन

एक आईना भारत सिरोही


कालन्द्री | कस्बे में इन दिनों गुटखा तम्बाकू बीड़ी सिगरेट व शराब कारोबारीयो की मनमानी लम्बे समय से जारी है और आम उपभोक्ता लगातार ठगा जा रहा है जबकी जिम्मेदार मौन है। कस्बे में गुटखा तम्बाकू बीड़ी सिगरेट के व्यापारी लोगों से मनमाने दाम वसूल रहें। 5रूपये का गुटखा तम्बाकू 20-25 रूपये में जबकी बीस रूपये का बीड़ी बंडल की कीमत करीब 50-60 रूपये उपभोक्ताओं से वसूल रहें हैं ।गुटखा व्यवसायी सारे नियम कायदे को ताक पर रख कर अपनी चांदी बना रहे हैं जबकी जिम्मेदार मौन है ।जिससे श्रेत्र के लोग ठगे जा रहे हैं । कोरोना काम में उपभोक्ताओं से मनमाने ढंग से दाम वसुल कर उनकी कमरतोड़ रहें हैं । साथ ही कस्बे में शराब की दुकान में प्रिण्ट रेट से लगातार ज्यादा दाम शराब उपभोक्ताओं से लिए जा रहे हैं , साथ ही एक पंजीकृत दुकान होने के बावजूद भी गोदाम के नाम पर अवैध दूसरी दुकान बेरोकटोक चल रही है ।जो खुल्लेआम आम नियमों की अवहेलना हैं । जबकि आबकारी विभाग समेत जिम्मेदार सरकारी महकमे मौन है ।और आम उपभोक्ता लगातार ठगा जा रहा है ।साथ ही गुटखा तम्बाकू बीड़ी सिगरेट कारोबारी घरों में गोदामो में अन्य परिचितो के घर गुटखा तम्बाकू बीड़ी सिगरेट जमाखोरी कर लगातार दाम बढ़ा रहे हैं ।

और नया पुराने

Column Right

Facebook