कोरोना महामारी को लेकर राहत देने में पहली ग्राम पंचायत बनी
लोगों ने सरपंच देवड़ा का जताया आभार
एक आईना भारत सिरोही
कालन्द्री | ग्राम में कोविड -19 के समय लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्तिथियों को नजर में रखते हुए समस्त लॉरी एवं केबिन धारकों का 4 महीनों का किराया पंचायत द्वारा माफ करने का प्रस्ताव लिया गया है । सिरोही जिले की पहली पंचायत जिसके द्वारा ऐसा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है । ग्राम पंचायत द्वारा दूसरे दुकान मालिको से भी निवेदन किया जाता है कि आप अपने किरायेदारों का ध्यान रखे। सरपंच महिपालसिह देवड़ा ने बताया की वर्तमान देश में कोरोना महामारी को लेकर विषम परिस्थिति बनी हुई है , और लाॅरी व केबिन धारकों के प्रतिष्ठान बंद हैं , फिर उनसे किराया कैसे ले सकते हैं साथ ही बताया कि गांव की ही ग्राम पंचायत है,और गांव वालों के लिए ही काम करना है। साथ ही देवड़ा ने बताया की पिछले तीन माह से पूरी ग्राम पंचायत बाॅडी जनसेवा में समर्पित हैं। साथ ही आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए गांव की साफ सफाई व जल भराव व जल जमाव वाले मार्ग आदी को दुरूस्त किया जा रहा है ।
Tags
sirohi