पूर्व प्रधान राणावत ने चांगवा मे मनरेगा श्रमिको को मास्क सेनिटाईजर बांटे

पूर्व प्रधान राणावत ने चांगवा मे मनरेगा श्रमिको को मास्क सेनिटाईजर बांटे  



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: ग्राम पचायत कीरवा के चांगवा गांव में माताजी नाडी पर मनरेगा के तहत चल रहे कार्य पर ग्रामीण काग्रेस पचायती राज जिलाध्यक्ष व रानी पूर्व प्रधान पाबुसिह राणावत ने श्रमिकों को मास्क और सेनिटाईजर वितरित किया । राणावत ने श्रमिको को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कार्य करने के साथ मास्क, सेनिटाईजर का उपयोग करने और साबुन से बार-बार हाथ साफ करने का आग्रह किया I वंही उन्होंने  ग्राम मे नागरिकों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण करने का विश्वास दिलाया, उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन से कोरोना से बचने के लिए सरकार और प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करने का आग्रह किया । इस दौरान पूर्व पचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा, कांग्रेस युवा नेता खीमाराम गर्ग , वार्ड पंच लालाराम प्रजापत, कपुराराम मेघवाल, माताजी पुजारी भीखाराम देवासी, जालमसिह, रमेश कुमार बोस, वागाराम देवासी , वरदाराम चौधरी सहित ग्रामसेवक, मेट एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
और नया पुराने