जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत जसवंतपुरा पं.स. के विभिन्न 24 गांवों में नाड़ी तालाब खुदाई के लिए 3़.52 करोड़़ 17 चारागाह विकास कार्यों के लिए 1.76 करोड़ तथा 24 खेल मैदान विकास कार्यों के लिए 21.54 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं।
नाड़ी तालाब खुदाई
नाड़ी तालाब खुदाई
पालडिया नाड़ी रोटा के लिए 15 लाख, ढढा नाड़ी 14.99, बाघ नाड़ी पाल 15 लाख, आदर्श मॉडल तालाब खुदाई कार्य ढ़ाल का नाड़ी के लिए 14.98 लाख, देदरललाई नाड़ी तातोल 14.99 लाख, वाडका नाड़ी 15 लाख, भादरणा नाड़ी 14.99 लाख, सावरला नाड़ी 15 लाख, आदर्श तालाब तवाब 14.72 लाख, केरवाड़ी खुदाई 14.82 लाख, आदर्श जेफलाई नाड़ी भादरड़ा 14.98 लाख, मोदरा ढाणी 14.96 लाख, वुकी नाड़ी 14.30, वसारी माता नाड़ी 15 लाख, सामी नाड़ी 14.91 लाख, पावली नाड़ी पाल विस्तार 14.98 लाख, सावीधर नाड़ी 14.81 लाख, जोगा नाड़ी पाल विस्तार 14.98 लाख, जाविया 14.98, भरूडी आदर्श मोडा ताड़ी 13.61, मुंथला काबा आदर्श तालाब के लिए 14.34 लाख रू., देलवाड़़ा के लिए 14.84 लाख तथा वासड़ा धनजी नाड़ी के लिए 11.40 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं।
चारागाह विकास
जोडवाडा चारागाह विकास के लिए 16.53 लाख, ग्राम भरूडी के लिए 8.31, पूनक खुर्द 12.47, तवाव 4.75 लाख, रतपुरा 9.93, वाड का गोगा 13.38, बू गांव 10.89, बीठन 11.32, मोदरा 14.35, धानसा जालंधरनाथ महादेव चारागाह विकास के लिए 14.99 लाख रूपये चारागाह थूर 11.38 लाख, सावीधर 6.37, फैदाणी 7.48, पहाड़पुरा 8.40 लाख, पावली 5.97 लाख, गजीपुरा 9.96 तथा गोलाणा में चारागाह विकास के लिए 9.97 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
खेल मैदान विकास कार्य
रा.उ.प्रा.वि. देलवाड़ा में वॉलीबॉल कोर्ट बनवाने भूमि समतली आदि कार्यों के लिए खेल मैदान विकास के अंतर्गत 85 हजार, मुंथलाकाबा 74 हजार, तातोल 2.11 लाख, चांदना 1.69 लाख, बीठन 1.48 लाख, रा.उ.प्रा.वि. तवाब 91 हजार, रा.उ.मा.वि. सेरणा एक लाख, भादरड़ा 96 हजार, थूर 93 हजार, पहाड़पुरा 68 हजार, मणधर 45 हजार, जसवंतपुरा कस्तूरबां गांधी आवासीय विद्यालय 49 हजार, रा.उ.मा.वि. जसवंतपुरा 1.66 लाख, रा.मा.वि. पूरण 43 हजार, डेरडी 50 हजार, रा.प्रा.वि. मालियों की ढ़ाणी 97 हजार, रा.उ.मा. विद्यालय जसवंतपुरा 1.22 लाख, खांडा देवल 78 हजार, मनोहरजी का वास 21 हजार, रा.मा.वि. राजिकावास 85 हजार, रा.उ.प्रा.विद्यालय जाखिया 50 हजार, कीबला 45 हजार, चेकला 65 हजार तथा खेल मैदान विकास कार्य गोलाना के लिए 19.95 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
Tags
jaswantpura