सोजत ब्लॉक में कोरोना महासेम्पलिंग में आज हरियामाली और रूपावास सेक्टर में लिये सैम्पल

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 



सोजत ब्लॉक में कोरोना महासेम्पलिंग  में आज हरियामाली और रूपावास सेक्टर में लिये सैम्पल

*सैंपलिंग के दौरान प्रवासियों के लिये गए 122 सैंपल,
आगे भी जारी रहेगा सैंपलिंग कार्य*


सोजत:-  शनिवार को सोजत ब्लॉक के रूपावास सेक्टर में मेव व हरियामाली सेक्टर के गुड़ा कल्ला राजस्व ग्राम में महा सेम्पलिंग के दौरान कोरोना वॉरियर्स द्वारा बाहर से आये हुए प्रवासियों के 122 सेम्पल लिए गए। जिसे कोरोना महामारी को रोकने का सार्थक प्रयास ब्लॉक द्वारा किया जा रहा है जिसमे ब्लॉक स्तर से गठित दो टीमो में रूपावास सेक्टर के मेव ग्राम हेतु लैब   टेकनीशियन  अजय सिंह,   लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी की टीम ने 62 एवं  हरियामाली सेक्टर के गुड़ा कल्ला राजस्व ग्राम में लैब टेक्नीशियन दिनेश देवड़ा व लैब सहायक जितेंद जोशी की टीम ने 60 सैम्पल लेते हुए सोजत ब्लॉक में शनिवार को  कोरोना के कुल 122 सेम्पल लिए गए।  दोनो टीमो के साथ सैंपलिंग के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेन्द्र शर्मा रूपावास एवम चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अशोक कुमार हरियामाली की उपस्थिति में सैम्पल  लिए गए।

पी एच सी रूपावास चिकित्सा प्रभारी डॉ शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी के रूप मे फेले कोरोना वायरस को गंभीर न लेने के कारण विश्व के पूर्ण विकसित देशो मैं हुए बहुत ज्यादा मौतो से सबक लेते हुए भारत सरकार ने तुरन्त लॉक डाउन 1,2,3,4 कर दिया ,साथ ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने, व घर पर रहने की सख़्ती से पालना करने के निर्देश दिए।।गाँवो में बहुत ज्यादा प्रवासियों के आने के बाद सरकार का लक्ष्य अब ज्यादा से ज्यादा जाँच करके बिना लक्ष्न के छुपे हुए कोरोना वायरस को ढूंढकर उसकी चैन को तोड़कर गाँव मे सामुदायिक संकमण को फैलने से रोकना है।।।इसी क्रम मे सरकार  गठित जाँच  टीम द्वारा गाँवो मैं जाकर ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे है
इस मौके पर, एएनएम भंवरी,मधुबाला, लीला,आशा सरोज,राजबाला,सुंदर देवी,दुर्गा,संतोष,चुन्नी देवी,कार्यकर्ता संतोष,जीवी देवी,सहायिका गीता,हैल्थ सुपरवाइजर राजेन्द्र सोलंकी,संतोष कुमार,नीलेश राव,सूचना सहायक मनीष फगेरिया, पारस मल च. श्रे.क.,डीइओ गजेंद्र,भागीरथ चंद मेल नर्स,पारसमल पंवार मेल नर्स,आशा अनुपमा, मीरा,संतोष रावत,नंद कँवर का सराहनीय सहयोग रहा।
और नया पुराने