टिड्डी दल नियंत्रण कार्यवाही
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
मोदरान।,जालोर सांचौर पं.स. के विकास अधिकारी तुलसाराम पुरोहित से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार रात्रि बिजरोल खेड़ा में करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में छितराई टिड्डियों के दलों का विशेष रूप से खेतेश्वर मंदिर देवड़ा रोड़ के आस-पास फायर ब्रिगेड एवं ट्रेक्टर्स की सहायता से ऑपरेशन कार्य जारी रखते हुए नियंत्रण करने का कार्य किया गया।
वाडा भाडवी में टिड्डियों के आने पर बागोड़ा तहसीलदार, आई.एल.आर. सुरेश, पीईईओ गोपीचंद और पटवारी ओमप्रकाश विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का अवलोकन किया।
Tags
jalore