सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
मोदरान।,निकटवर्ती गांव खानपुर मे हिन्दू युवा वाहिनी भीनमाल द्वारा जिला अध्यक्ष अर्जुनसिंह कागमाला के निर्देशानुसार उतरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन सेवा कार्य करके मनाया ! इस दौरान गायो को चारा,गुड खिलाकर,वृक्षारोपण कर व पक्षीयो के लिये परिंडे लगाये गये! कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित व महेन्द्र सिंह खानपुर ने की! इस अवसर पर भावेश लौहार,दीपाराम प्राडीया,चन्द्रपाल सिंह डाभी,भोपाल कुमार,सांवलाराम देवासी,जितेन्द्र सिंह जेतावत,विक्रम दास हिरा प्रजापत,रमेश देवासी,दलपत H लोहार,सुरेश लोहार,अजीत चौहान व कई ग्रामीण उपस्थित रहे!
Tags
modran