एक आईना भारत सिरोही
सिरोही से हितेश रावल की रिपोर्ट
शिवगंज | उपखंड के पालड़ी एम गांव में आज सुबह आई रिपोर्ट में एक ही कुटुंब के 7 जने आए पॉजिटिव। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कौशल औहरी ने दी जानकारी। विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे मौके पर दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश सुनी आमजन की समस्या। इस मौके पर उपखंड अधिकारी भगीरथराम चौधरी तहसीलदार रणछोड़ लाल, विकास अधिकारी प्रमोद कुमार दवे खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल औहरी, डॉ विरल , डॉ महेश ,आशा सहयोगिनी, विलास कुँवर , ललिता मीना पुलिस कॉस्टेबल डूंगर सिंह , अमराराम ,हरीश कुमार, पप्पाराम, आर आई , विधुत विभाग के अधिकारी जल विभाग के अधिकारी, सोमप्रसाद साहिल रहे उपस्थित।
Tags
sirohi