गुडाबालोतान में हुई श्रीराम सेना की बैठक
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के निकटवर्ती गुडा बालोतान में श्रीसेना सेना की पहली बैठक संपन्न हुई जिसमे गाँव के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना और गाँव के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने के बारे में चर्चा की गई तथा गाँव में जीव दया, गौमाता के रक्षा के लिए उचित इंतजाम करने के लिए फैसला लिया गया रामद्वारा महंत 1008 मनसुखराम महाराज के सानिध्य में बैठक हुई जिन्होंने सबको एक साथ मिल जुलकर रहने तथा हिंदुत्व को बढ़ावा देने का कहा. बैठक का संचालन करण सिंह द्वारा किया जिसमे दिनेश सुथार ने सबको कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को कहा गया जिसमे नरपत सिंह, करण सिंह, पुरुषोत्तम सोनी, श्रवण सिंह, किशोर खत्री, दिनेश सुथार, मिश्रीमल, छगन लखारा, राजू देवासी, मनोहर सिंह, जोगाराम राणा, भावेश सोनी, जीवन सिंह, संजय दवे, गोपाल माली, सुरेश राजपुरोहित, किशोर प्रजापत, अमृत जैन, आनंद दवे, रघुवीर दास, विक्रम सिंह राजपुरोहित
विशाल त्रिवेदी, मनीष प्रजापत, शंकर लखारा, भैराराम, भगवत सिंह, किशोर लुहार, गोविन्द लुहार, भवर लुहार, महेंद्र सुथार, हितेश माली, दिलीप लुहार, अनुराग सोनी, मदन सुथार, मदन चौहान, दिनेश, महावीर वैष्णव, प्रवीण मेवाड़ा, रंजीत सोनी, नरेंद्र पुरोहित, मुकेश खत्री. निखिल दवे, आयुस,नारायण सिंह, सरताज, प्रवीण सुथार, कुया राम, विक्रम तीरगर, महेश गर्ग, रमेश माली,अरुण सुथार, जीतू सुथार एवं समस्त राम भक्त मौजूद रहे, नितेश लखारा ने कहां की
आज जिस तरह आपने सहयोग दिया और उपस्थित होकर एकता का परिचय दिया उसी तरह हमेशा आप श्रीरामसेना के प्रति समर्पित रहो यही आशा रहेगीऔर हमेशा आप कंधे से कन्धा मिलाकर चलेगे यही आशा हैं.
Tags
agarwari