तिन दिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

पाली, दुदौड़
मारवाड़ उपखंड के दुदौड ग्राम में जुनियर प्रिमियर लिग २०२० के तत्वाधान में तिन दिवसिय अण्डर १८ क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में आस पास के गांवो की टिमों ने हिस्सा लिया। प्रथम मैच मारवाड़ व अकावास के बिच हुआ मारवाड़ 1 रन से विजयी हुई व दुसरा मैच जोड़ दुदौड़ व दुदौड़ के मध्य आयोजित हुआ 41 रनों से जोड़ दुदौड़ ने जित दर्ज की। आयोजन कर्ता विनोद पनुसा ने बताया की आज का मैच माण्डा व चवाडिया के मध्य व सैमी फाईनल दुदौड़ व अकावास के मध्य आयोजित होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुर्व सरपंच चैन सिंह भाटी, प्रहलाद सिंह भाटी, पारितोष सिंह कुम्पावत, जयवर्धन सिंह कुम्पावत, लोकेन्द्र सिंह, विनोद जोशी, विकास जोशी, गणेस पनुसा सहित गांव के अन्य ग्रामीण मौजुद रहें।




और नया पुराने

Column Right

Facebook