फादर्स डे स्पेशल: दुनिया के बैंक खाली हो जाते हैं मगर पिता की जेब हमेशा हमारे लिए भरी रहती हैं...
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- पिता की भूमिका हमारे जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। एक पिता दुनिया के हर बच्चे के लिए सुपर हीरो होता है। उनकी सलाह हमें आगे बढ़ने की सीख देती है। इसलिए पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पिता के साथ वक़्त बिताते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज ने फादर्स डे को अलग पहचान दे दी है। और यह एक अच्छा मौका होता है जब हम अपने पिता को उस हर चीज के लिए धन्यवाद कहते हैं जो उनकी वजह से हासिल हुए है। वैसे तो इसे सेलिब्रेट करने का कोई प्रचलित तरीका नहीं है परन्तु इस दिन गले मिल कर, गिफ्ट देकर, अपने पेरेंट्स के साथ ट्रिप प्लान कर, उन्हें लंच या डिनर पर ले जाकर सेलिब्रेट करते हैं। वागड़ अंचल के युवा रचनाकारों से फादर्स डे पर बातचीत करने पर कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर, कवि रोमिल पाटीदार लाफ्टर, कवि धीरज सुथार ने विचार साझा किए।
कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर ने विचार साझा करते हुए बताया कि एक पिता ही अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ साथ नैतिक जिम्मेदारियों को भी निभाता है। एक पिता अपने आपको अधिक से अधिक कठोर दिखाता है परंतु उनके जितना दयालु कोई नही होता है। एक पिता ही है जो अपनी खुशियों को ध्यान न देकर, परिवार की और नजदीकी लोगों को खुशियाँ प्रदान करने में लगा रहता है। पिता जितना संघर्षशील व्यक्ति कोई नही हो सकता है वो अपने लोगों के लिए कुछ भी कर सकता है। पिता ही है जो अपने जीवन काल मे अपने लिए कुछ न करके दूसरों के सब कुछ करता रहता है। पिता का जीवन में होना बहुत जरूरी है जिनके पास पिता होते हैं उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है| पिता से ही नाम है और पहचान है, माता पिता एक वो अनमोल रत्न है जिनके आशीर्वाद से दुनिया की सबसे बड़ी कामयाबी भी हासिल की जा सकती है। पिता हमें पढ़ाते हैं लिखाते हैं, एक कामयाब इन्सान बनाते है। जब बच्चे को कामयाबी हासिल होती है चाहे वो कितनी बड़ी हो चाहे कितनी छोटी माता पिता को लगता है की ये कामयाबी उन्हें मिली है। पता नहीं क्यों हमे हमारे पिता इतना प्यार करते हैं, दुनिया के बैंक खाली हो जाते हैं मगर पिता की जेब हमेशा हमारे लिए भरी रहती हैं पता नहीं जरुरत के समय न होते हुए कहाँ से पैसे आ जाते हैं।भगवान के रूप में माता-पिता हमें एक सौगात हैं जिनकी हमें सेवा करनी चाहिए और कभी उनका दिल नहीं तोडना चाहिए। पिता जीवन का वो बड़ा भाग है जिसकी व्याख्या करना बेहद मुश्किल है।
कवि रोमिल पाटीदार लाफ्टर ने विचार साझा करते हुए बताया कि किसी बच्चे की जीवन में पिता का होना आवश्यक मानता हूं क्योंकि बालक के बचपन से लेकर उस बालक के सफल होने में पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है। हर पिता बच्चे की हर ख्वाइशों को पूरे दिल से पूरी करने की कोशिश करते हैं। बेटे के लिए पिता कभी अपना स्वार्थ नहीं ढूंढते हैं अगर कोई मजदूर पिता भले दो हजार की साइकिल नहीं ला सकता हो पर बेटे के लिए वह पचास हजार की बाइक लाने के लिए तैयार हो जाता है। चाहे वो कितना भी कर्जे में क्यों ना जाए इस संसार में खुद रो करके बेटे के चेहरे पर मुस्कुराहट देने की शक्ति भगवान ने सिर्फ पिता को दी है। पिता एक माचिस की तरह होता है जो दूसरों को जला कर खुद बुझ जाते हैं अर्थात बेटे का भविष्य बनाने के लिए जीवन भर दूसरों के घर में गुलामी कर मजदूरी में अपना जीवन बिता देते हैं। लेकिन अपने बच्चे की हर इच्छा पूरी करते है मजदूर पिता साल भर फटी बनियान में निकाल देता है लेकिन दीपावली पर परिवार के लिए नए कपड़े दिलवाता है कोई पिता अपने बेटे को डांटे इसका मतलब यह नहीं कि वह अपने बेटे से घृणा करता होगा पिता की डांट से बेटा दुखी जरूर होता होगा लेकिन पिता की डांट से ही बेटे को अपनी गलती का एहसास होता है। पिता बेटे के जीवन का आधार है किसी बच्चे के पिता अमीर हो या गरीब हर पिता का सपना होता है उसका बेटा उनसे भी बड़ा आदमी बनें।
कवि धीरज सुथार ने विचार साझा करते हुए बताया कि पिता ये शब्द ही अपने आप मे एक व्यापक अर्थ है जिसे परिभाषित करना मुश्किल है क्योंकि पिता दिखने में कुछ और अपने दिल से कुछ और होते है पिता बच्चो को डांट देते है मगर उनके अंदर बच्चों के प्रति के अपार स्नेह और प्यार का सागर होता है। मगर वो कभी उस स्नेह को बच्चे के सामने दिखाते नही है बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए अपने सपने ओर अपनी खुशियां दाव पर लगा देते है खुद फ़टी कमीज पहन लेते मगर बेटे को अच्छे कपड़े पहनाते है। हमेशा अपने बच्चे की भविष्य की चिंता में ही रहते है एक पिता सबसे ज्यादा खुश तब होता है जब उसका बच्चा सफल हो जाए ओर सबसे ज्यादा दुःखी तब होता है जब बच्चा कहता है कि आपने मेरे लिए क्या किया पिता का प्यार अदृश्य रहकर भी प्रत्यक्ष हमेशा हमारी सहायता करता है। एक पिता सम्पूर्ण जीवन मेहनत कर ओर अपने बच्चे के जीवन के सपनो में रंग भरने के लिए पसीना बहाता है माँ तो रोकर भी अपना प्यार और स्नेह अभिव्यक्त कर देती है मगर पिता तो अपनी खामोशी में ओर जरा सी हल्की मुस्कुराहट में ही अपना स्नेह ओर खुशी अभिव्यक्त करता है।
Tags
siwana