चारण ने परिंडे लगाकर थाना अधिकारी को सौंपे मास्क

चारण ने परिंडे लगाकर थाना अधिकारी को सौंपे मास्क


युनिट लीडर चारण ने थाना अधिकारी को सौपे मास्क 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:खौड कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रावास अधीक्षक व गाइड यूनिट लीडर सुमन चारण ने गुड़ा एंडला थानाअधिकारी चंद्रसिंह भाटी को खाकी कलर के 50 मास्क सुपुर्द किए| इस दौरान गाइड चारण ने बेजुबान पक्षियों के लिए थानाधिकारी भाटी के नेतृत्व में परिंडे लगाकर दाना-पानी की व्यवस्था करने का संकल्प दिलाया| थानाअधिकारी भाटी ने कहां की तेज गर्मी में बेजुबान पक्षीयों की सेवा करना मानव धर्म का कर्तव्य है|  प्रधानाचार्य शांति चौहान ने भीष्ण गर्मी में बेजुबान पक्षी भूखे प्यासे मरते हैं, इसके लिए हम सभी को जगह-जगह परिंडे लगाकर उनके नियमित दाना-पानी डालने का जिम्मा लेना चाहिए| जिससे प्राणी जीवो को बचाया जा सके| इस मौके पर थानाधिकारी चंद्रसिंह भाटी, प्रधानाचार्य शांति चौहान, संस्था प्रधान भंवर कवर, वार्डन सुमन चारण, बीट प्रभारी भैरूसिंह, होमगार्ड दिनेश कुमार,शिक्षक फूलचंद मालवीय, अमित चारण, अरविंद गोयल, समाजसेवी मुकेश वैष्णव आदि मौजूद रहे|
और नया पुराने