बेदाना व पचानवा के खेतो में मंगलवार को पहुंचा टिड्डी दल
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती पचानवा व बेदाना के खेतो में हजारों की तादाद में मंगलवार को अचानक पहुंचा टिड्डियों का झुण्ड तो किसानों की ओर से शोरगुल व ढ़ोल -थाली व डिब्बे बजाकर धुआ करने से हवा के रूख के चलते टिड्डी दल बेदाना में कपास की फसलो में पड़ाव भी देखा वहा से होते हुए पचानवा पहुंचा वहां भी खाली पड़े खेतो में भी पड़ाव दिखा लेकिन दोपहर चार बजे टिड्डी दल की लोकेशन पचानवा गांव के पास समीप पहाड़ीयों में मिली। मिली सूचना के आधार पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया।उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत ने किसानों को दिन में खेतो में ढ़ोल थाली बजाकर व खेतो में धुआ करने की बात की तथा किसानों को रात्रि पड़ाव की लोकेशन देखकर सुबह जल्दी ट्रेक्टर के कंप्रेसर के द्वारा केमिकल दवाई का छिडक़ाव की बात की ।
Tags
ummedpur