सिवाना में मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण, कार्य में अनियमितताएं
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र सिवाना में मंगलवार को मनरेगा के तहत चल रहे कार्य चारागाह विकास कार्य ग्राम पंचायत सिवाना, केरली नाडी मॉडल तालाब निर्माण एवं एनीकट निर्माण कार्य वीणा नाड़ी का उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने औचक निरीक्षण किया । जिसमें कार्य पर अनियमितता पाए जानें एवं लॉकडाउन नियमों की पूर्ण पालना नहीं किए जाने एवं श्रमिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का अभाव पाए जाने पर इन कार्यों हेतु नियुक्त जेटिओ धारासिंह पंचायत समिति सिवाना को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। एनीकट निर्माण कार्य वीणा नाड़ी पर भारी अनियमितताओं के कारण मेट को तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति सिवाना लक्ष्मण सिंह सांधू मौजूद रहे। उपखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत स्वीकृत व चल रहे कार्यों पर समस्त व्यवस्था शुरू किए जाने हेतु विकास अधिकारी को सख्त हिदायत दी गई।
Tags
siwana