कोरोना योद्धा सम्मान से राजपुरोहित सम्मानित

कोरोना योद्धा सम्मान से राजपुरोहित सम्मानित 
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संगठन ने पत्रकार कैलाश सिंह राजपुरोहित को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया ! मंगलवार को संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी ने पत्रकार राजपुरोहित को सम्मान पत्र सौपां!  भाटी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पत्रकारों का बहुत बड़ा सराहनीय योगदान है। पत्रकारों ने अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करते हुए इस जंग में न केवल सरकार की मदद की है बल्कि वास्तविक तथ्यों को समाज के सामने रखकर एक सही दिशा देने का काम  किया हैं। इस दौरान  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश विश्नोई, ज्ञान प्रकाश तिवारी राष्ट्रीय प्रभारी,हीराराम राव राष्ट्रीय सचिव,गुमान सिंह सैनी राष्ट्रीय महासचिव ,एडवोकेट राजेश पुनावत बनाड़ ,राष्ट्रीय कानून सलाहकार ने राजपुरोहित को बधाई दी!
और नया पुराने