एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
सिरोही | निकटवर्ती गॉव पाड़ीव में गौशाला के लिए आरक्षित कब्जेशुदा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जिला कलेक्टर से मांग की है। पाड़ीव निवासी सुरेश पुरोहित ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि बरली नहर के पास की गौचरभूमि खचरा न.2567 पर अतिक्रमी पालड़ी एम.निवासी चंदूलाल घांची ने करिबन साढ़े तीन बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है और ग्रामपंचायत पाड़ीव की मिलीभगत से अतिक्रमण कर अवैध बोरवेल खोदकर पक्का मकान निर्माण किया है।जिसको लेकर गौभक्त सुरेश पुरोहित ने उक्त अतिक्रमी को गौचरभूमि से हटाने की शिकायत की है, और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर अतिक्रमण से मुक्त करने की गुहार लगायी ।
Tags
sirohi