तुलछाराम महाराज पहुंचे खेड़ा
एक आईना भारत खेडा
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
खेडा परम पूज्य अनंत विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य ब्रह्मसावित्री सिद्धपीठाधीश्वर सद्गुरु 1008 तुलछाराम जी महाराज* रविवार प्रातः खेतेश्वर जन्म स्थली धाम बिजरोल खेड़ा पधारें । बिजरोल खेड़ा स्थित श्री खेतेश्वर मन्दिर पहुंचने पर गुरु महाराज जी का पूज्य दीनदयाल महाराज सहित समस्त भक्त-भाविकों ने सामाजिक दूरी तथा सरकारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए स्वागत किया ।
पूज्य गुरुदेव तुलछाराम महाराज ने खेतेश्वर मन्दिर के दर्शन कर उपस्थित समस्त भक्त-भाविकों को आशीर्वचन प्रदान करतें हुए कहा की वर्तमान में संकट की इस वेला में सभी को धैर्य से कार्य करना है तथा अपनी और अपनों की सुरक्षा बनाएं रखनी हैं । इस अवसर पर महाराज ने 5 जुलाई से झुंझाणी नाडी स्थित गुरुप्याऊ पर प्रारंभ हो रहे चतुर्मास का निमंत्रण दिया।
पूज्य गुरु महाराज ने सभी भक्त-भाविकों को आशीर्वाद देकर खेतेश्वर जन्म स्थली चेरिटेबल ट्रस्ट बिजरोल खेड़ा के महामंत्री धुंखाराम राजपुरोहित के निवास स्थान जूनी वाली के लिए प्रस्थान किया ।
Tags
Kheda