पुष्प अर्पित करके दी श्रद्धांजलि
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू /अशोक प्रजापत- चाकसू कस्बे में स्वर्गीय किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर...वीर गुर्जर राजेश पायलट छात्रावास कोटखावदा मोड़ चाकसू में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई व उनके कार्यों को याद किया गया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लालाराम धाकड़ ने उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजेश पायलट की यादें आज भी जनमानस के हृदय में रची-बसी हुई है.. विपक्ष भी उनकी राजनीतिक सुचिता ,सरलता एवं सादगी का कायल था।वर्तमान में राजनीतिक दौर में ऐसे नेता बिरले ही पैदा होते है। श्रृद्धांजलि सभा में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विक्रम सांवरिया, सियाराम कसाना, सीताराम मंडावरिया , देवराज गुर्जर, राजेश अग्रवाल,शिवा खाटरा ,इरसाद निलगर, कालूराम कसाना,मुकेश लकवाल, सुरेन्द्र गुर्जर, प्रहलाद भगत, लक्ष्मण हरषाणा आदि लोग मौजूद रहे ।
Tags
chaksu
