प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर हुई गर्भवती महिलाओं की जांच

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 



प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन सभी phc/chc पर सभी  महिलाओं की जांच व चेकअप करके उनके मर्ज के अनुसार उनको दवाईया दी गई।।।रूपवास,ब्लॉक सोजत के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने की तारीख 9 को सभी गर्भवती महिला की खून,पेसाब,शुगर व अन्य जाँच व उनका वजन,बीपी व बच्चे की गति को चेक करके उसके अनुसार सलाह व दवाईया दी जाती है साथ ही गंभीर स्थिति मैं हाई सेंटर पर रेफ़र किया जाता है।।गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशू व बच्चे कोरोना महामारी के हाई रिस्क ग्रुप की केटेगरी में आते हैं सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से चलते आ रहे इन अभियान को 2-3 महीने से बंद कर रखा था साथ ही सलाह दी थी कि इनका परिवार वाले इनका विशेष ध्यान व देखभाल रखे।।सोशल डिस्टिंक्टिंग के साथ मास्क पहनने,, व होम आइसोलेशन मैं रहे।।अब सरकार द्वारा टीकाकरण को इसी महीने व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को अगले महीने से ही सुरु किया है।।पिछले महीने लॉकडौन के कारण जाँच कराने वाली महिलाओं की संख्या कम थी।।आज संख्या में इजाफा हुआ हैं।।।इस अवसर पर लैब असिस्टेन्ट प्रवीण कुमार ने जांच की।।।साथ ही मेल नर्स संजय गहलोत,डेटा आपरेटर नितेश,आशा सुपरवाइजर नीलेश,एएनम सुनीता,आशा संतोष भाटी ,नत्थू लाल ने सहयोग किया।।
और नया पुराने