मेड़तिया ने खौड चिकित्सालय में की हैंड सैनिटाइजर मशीन भेंट

मेड़तिया ने खौड चिकित्सालय में की हैंड सैनिटाइजर मशीन भेंट 



उपसरपंच मेड़तिया ने सेनीटाइजर मशीन की भेंट 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:खौड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया ने हैंड सैनिटाइजर मशीन भेंट की| इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी मोहनलाल प्रजापत ने समाजसेवी रविंद्रसिंह मेड़तिया का आभार जताया| इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनलाल प्रजापत, डॉ. गणेश सीरवी, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, हरिसिंह मेड़तिया, समाजसेवी रविंद्रसिंह मेड़तिया, मुकेश सीरवी, वार्ड पंच प्रकाश भाटी, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, केवलदास वैष्णव आदि मौजूद रहे|
और नया पुराने