पंचायत स्तरीय स्थायी समितियों के अध्यक्ष पदों का चयन हुआ निर्विरोध
एक आईना भारत
प्रवीण कुमार
आहोर
ग्राम पंचायत आहोर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 15 जून को पंचायत स्तरीय स्थायी समितियों का गठन निर्विरोध किया गया था । दिनांक 16 जून को गठित कमेटियों के अध्यक्ष पदों के चुनाव हेतु सरपंच सुजाराम प्रजापत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष प्रजापत के आहवान पर सदन ने सर्वसम्मति से गठित पंचायत स्तरीय स्थायी समितियों के अध्यक्ष पदों का चयन निम्नानुसार निर्विरोध किया गया । जिसमें प्रशासन और स्थापना समिति के सरपंच सुजाराम प्रजापत, बिल और कराधान समिति के शैलेश जैन ,विकास और उत्पादन समिति के गणपतसिंह रावणा राजपूत,शिक्षा समिति के शांतिसिंह रावणा राजपूत एवं सामाजिक और उत्पादन समिति के संगीता जीनगर अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध चुने गए । नव निर्वाचित अध्यक्षों का माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया । इस मौके पर बैठक में दिग्विजयसिंह कनिष्ठ सहायक ,अमृत वन , वागसिंह ,अर्जुन सिंह राव ,पंचायत कार्मिक एवं समस्त वार्ड पंच उपस्थित रहे ।
Tags
ahore