फुलाद, सारण व दुदौड़ में पोषाहार वितरण किया

एक आईना भारत / जयवर्धन सिंह
पाली,फुलाद,
 राजस्थान सरकार के आदेशानुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को एमडीएम के तहत खाद्यान्न वितरण करने का आदेश के अनुपालना में आज फुलाद, सारण व दुदौड़ के सरकारी विद्यालयों में पोषाहार वितरण किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलाद में पोषाहार वितरण के समय प्रधानाचार्य मानाराम पोषाहार प्रभारी चन्द्रशेखर , नवरतनमल, जयकुमार, लालाराम व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहें। पि.ई.ई.ओ. फुलाद अधिनस्थ विद्यालयों में मांग अनुरूप पोषाहार उपलब्ध नहीं हैं पोषाहार उपलब्ध होने पर वितरण किया जाएगा। फुलाद ग्राम पंचायत में RRT सदस्यों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर सरपंच लक्ष्मण सिंह व ग्राम सचिव नरपत सिंह, एनएम शिला गर्ग आशा कार्यकर्ता पुष्पा कंवर, संतोष, गिता, नजमा आदि उपस्थित रहें।

सारण,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में 90 विद्यार्थियों को खाद्यान्न वितरण किया गया। कक्षा 1 से 5 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को 6 किलो 200 ग्राम गेहूं तथा 3 किलो 200 ग्राम चावल इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को 9 किलो 300 ग्राम गेहूं तथा 4 किलो 800 ग्राम चावल पोषाहार प्रभारी मदनलाल एवं वाला राम के द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरिओम हीरागर एवं व्याख्याता महेन्द्र पालीवाल व जेठी देवी मौजूद रहे। इसी तरह से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदौड़ में पोषाहार वितरित किया गया। पोषाहार वितरण के समय विद्यार्थियों व अभिभावकों को मास्क लगाकर आने के निर्देश दिए गए।


और नया पुराने

Column Right

Facebook