बारिश का जोर, कुछ यूं नाचा मोर

बारिश का जोर, कुछ यूं नाचा मोर
एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

 अगवरी  मानसून की बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बुधवार को रिमझिम बारिश से मौसम   खुशनुमा  हो गया।बारिश के इस सुहाने मौसम में इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी खुशी के मारे झूम उठते हैं ।  अगवरी  में भीषण गर्मी से त्रस्त हो कर बारिश की आस लगाए बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर और मोरनी का मन खिल उठा और इस सुहाने मौसम में आनंदित हो अपने पंख खोल कुछ यूं नाचते हुए दिखे ।मोर - मोरनी की इन सुंदर तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया फोटो  भरतसिंह राजपुरोहित ।
और नया पुराने