पाली जिले के नवाखेडा जाने वाला ग्रवेल सड़क दो महिने से बन्द किसानों को खेतो में खड़ाई करने जाने के लिए समस्या
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत से पाली जिले में नवा खेडा व तखतगढ़ जाने वाला सम्पर्क ग्रवेल सड़क को दो महिने से रास्ते में जेसीबी से खाई खोदकर बबुल की झाडिया डालकर पाली व जालोर जिले की सीमा पर रास्ते को दोनो जिलो की सीमा सील की लेकिन अब किसानों को बारिश आने पर खेतो में जुताई करने की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एंव रोकथाम के लिए जालोर एंव पाली जिले की सीमाओं को दो महिने पहले प्रशासन द्वारा दोनो जिलो की सरहद सीमा को बबुल की झाडिया व रास्ते में खाई खोदकर रास्ते को जेसीबी की सहायता से ब्लोक किया था ।ताकी कोई बाहरी व्यक्ति जिले में प्रवेश नही कर सके लेकिन दो महिने से यह ग्रेवल सड़क ब्लोक होने पर आवागमन बाधित हो रहा है तथा अब मानसुन आने वाला है लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रवेल सड़क को जेसीबी की सहायता से बबुल की झाडिया व रास्ते में खाई खोदकर दोनो जिले की सीमा सील की हुई है लेकिन कई किसानो के खेत पाली जिले में आया हुआ है किसानों को बारिश आने पर खरिफ की फसल की बुवाई करनी पड़ेगी लेकिन जिले की सीमा सील किसानों के लिए सबक बन गई है ।किसानों ने बताया की अब बारिश का मौसम आया खेतो में जुताई कर अब बारिश होने पर खेतो में बुवाई की जाएगी लेकिन यह रास्ता बन्द होने से किसानों को खेतों में खडाई करने जाने के लिए ट्रैक्टर ले जाने में समस्या आ रही है यहा इस रास्ते पर आवागमन भी बाधित हो रहा है ।उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत ने बताया की जेसीबी मिलने पर बबुल की झाडिया हटाकर जल्द रास्ते को चालु करवा दिया जाएगा।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत से पाली जिले में नवा खेडा व तखतगढ़ जाने वाला सम्पर्क ग्रवेल सड़क को दो महिने से रास्ते में जेसीबी से खाई खोदकर बबुल की झाडिया डालकर पाली व जालोर जिले की सीमा पर रास्ते को दोनो जिलो की सीमा सील की लेकिन अब किसानों को बारिश आने पर खेतो में जुताई करने की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एंव रोकथाम के लिए जालोर एंव पाली जिले की सीमाओं को दो महिने पहले प्रशासन द्वारा दोनो जिलो की सरहद सीमा को बबुल की झाडिया व रास्ते में खाई खोदकर रास्ते को जेसीबी की सहायता से ब्लोक किया था ।ताकी कोई बाहरी व्यक्ति जिले में प्रवेश नही कर सके लेकिन दो महिने से यह ग्रेवल सड़क ब्लोक होने पर आवागमन बाधित हो रहा है तथा अब मानसुन आने वाला है लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रवेल सड़क को जेसीबी की सहायता से बबुल की झाडिया व रास्ते में खाई खोदकर दोनो जिले की सीमा सील की हुई है लेकिन कई किसानो के खेत पाली जिले में आया हुआ है किसानों को बारिश आने पर खरिफ की फसल की बुवाई करनी पड़ेगी लेकिन जिले की सीमा सील किसानों के लिए सबक बन गई है ।किसानों ने बताया की अब बारिश का मौसम आया खेतो में जुताई कर अब बारिश होने पर खेतो में बुवाई की जाएगी लेकिन यह रास्ता बन्द होने से किसानों को खेतों में खडाई करने जाने के लिए ट्रैक्टर ले जाने में समस्या आ रही है यहा इस रास्ते पर आवागमन भी बाधित हो रहा है ।उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत ने बताया की जेसीबी मिलने पर बबुल की झाडिया हटाकर जल्द रास्ते को चालु करवा दिया जाएगा।
किसान विक्रमसिह बालोत ने बताया की किसानों के पाली जिले के नवाखेडा में किसानो के खेत आये हुए हैं जहा पर दोनो जिलो की सरहद सीमा सील होने पर किसानों को खेतों में खड़ाई करने जाने में समस्या आ रही ।प्रशासन को जल्द रास्ता में डाली बबुल की झाडिया को जेसीबी की सहायता से हटाना चाहिए जिससे किसान खेतो में जुताई कर सके।बारिश आने वाली खेतो में जाने वाला रास्ता बन्द है
Tags
pali