विधायक लोढ़ा ने गोल मांडवा में किया मनरेगा कार्य का निरक्षण
byEk Aaina Bharat-
एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
सिरोही | क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा ने ग्राम पंचायत गोल व मांडवा गाँव मे चल रहे मनरेगा कार्य का निरक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात कर अन्य समस्याएं जानी । इस मौके पर गोल सरपंच साहिबा इंद्रा रावल , ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार विश्नोई , उपसरपंच प्रकाश देवासी , ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित , कुलदीप रावल , कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा , युवा नेता लाडूराम विश्नोई , देवाराम भील , फागाराम मेघवाल व मानाराम देवासी मौजूद रहें ।