एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
पाली जिले के सोजत शहर में रामनगर कॉलोनी में हनुमान सिंह राजपुरोहित लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए छोटे-छोटे बच्चों को, कबड्डी,खो-खो,वॉलीबॉल और साथ में स्थिरआसन,स्वस्तिकासन, गोमुखासन शीर्षासन,योगासन सिखा कर बच्चों को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने के लिए प्रेरित करते हैं,और साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने को कहते हैं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं मास्क पहने के लिए जागरूक करते हैं और साथ ही राजपुरोहित बताते हैं कि भीषण गर्मी और कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपने घर के बाहर छोटे से मैदान में ही बच्चों को योगा सिखाना शुरू कर दिया और बच्चों में भी बहुत उत्साह है योगा व व्यायाम करने के लिए बच्चे सुबह शाम दोनो टाइम रामनगर कॉलोनी आ जाते हैं, राजपुरोहित ने बताया की उन्होंने लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए बच्चों को व्यायाम व योगा कराना शुरू कर दिया और बच्चों को बताया कि व्यायाम करने से हमारे शरीर में अनेक बीमारियों का पतन होता है शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है,
और साथ में खेलना भी बहुत जरूरी है खेलकूद से शरीर पूरी तरह से फिट रहता है
Tags
pali