बाजारों में पान मसालो के नाम पर खुलेआम लूट
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना। कस्बे में बुधवार को दोपहर बाद अचानक कुछ व्यापारीयो द्वारा पान मसालो, बीड़ी,सिगरेट के दाम भी अचानक बढ़ा दिए गए। जिससे बाजारों में लोगो की परेशानी बढ़ गई। सोशल मीडिया पर पान मसालो पर सरकार द्वारा बेन लगाने को लेकर अफवाह फैलाने के बाद बाजारों में विमल पान मसाला पैकेट की कीमत 180 रुपये है। उसकी कीमत 300 रुपये वसूली गई। ग्रामीण कन्हैयालाल प्रजापत ने बताया की बुधवार को वंदना किराणा, गहलोत किराणा, रमेश मार्केटिंग,शिव पान भंडार,अम्बा जनरल स्टोर, महादेव किराणा स्टोर सहित कुछ दुकानदारों द्वारा पान मसाले की कालाबाजरी करते हुए पान मसाले तीन गुना दाम में बेचे गए।
इनका कहना है :-
सरकार द्वारा पान मसाले पर बेन लगाने के आदेश जारी नही होने के बावजूद भी सिवाना में बुधवार को दोपहर बाद कुछ दुकानदारों द्वारा पान मसालो के दुगुनो से ज्यादा दाम वसूले गए :-
अमरसिंह भायल पिपलून - ग्रामीण
Tags
siwana