खबर सेनानियों का सम्मान किया

खबर सेनानियों का सम्मान किया

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-  चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टूंटोली में किरण बाल एकेडमी स्कूल में कोरोना योद्धाओं के रूप में समाचार पत्रों के माध्यम से घर घर अपनी सेवाएं दे रहे अखबार वितरक रामू यादव व मुकेश यादव का साफा बधाकर स्वागत किया गया! सचिव कालूराम सारण ने कहा कि इस वैश्विक महामारी मे भी इन योद्धाओं ने अपनी व परिवार की जिन्दगी की परवाह किये बिना जान पर खेलकर जनता की सेवा की ओर घर घर अखबार पहुंचाकर लोगों को देश दुनिया के हालातों से अवगत करवाया! जिसके लिए हमें इन योद्धाओं पर गर्व है!सम्मान समारोह के अवसर पर किरण बाल एकेडमी के अध्यक्ष गिर्राज कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापिका सुनीता गाडोदिया,टैगोर स्कूल के प्रधानाचार्य विजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश मीणा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा!
और नया पुराने