विधायक लोढ़ा ने हालीवाडा,मोहब्बत नगर व कालन्द्री ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्यो का निरक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात की

मोहब्बत नगर में ट्यूबवेल का किया उदघाटन,सरपंच तंवर का ग्रामीणों ने जताया आभार 

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री | बुधवार को सिरोही विधायक संयम लोढा ने हालीवाडा, मोहब्बत नगर व कालन्द्री ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्यो का निरक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी तथा तत्काल समाधान करवाने का आश्वासन दिया।साथ ही राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी ।तथा कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा सभी को मास्क पहनने तथा हाथों को बार बार साबुन से साफ करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दी । मोहब्बत नगर में सरपंच  अर्जुनसिंह  तंवर ने सरपंच उम्मीदवार होने से पहले  खुद की जमीन  ट्यूबवेल के लिए गांव को देने की घोषणा की थी | उस पर विधायक लोढा द्वारा जलदाय विभाग से स्वीकृत ट्यूबवेल करवाकर गांव को पानी की समस्या से राहत दिलाई तथा विधायक  द्वारा ट्यूबवेल का निरीक्षण किया और आज गांव में पानी की सप्लाई चालू की गई | गांव में पानी की समस्या विधायक के प्रयास से बुधवार को हल हो गई। जिसपर ग्रामीणो ने विधायक लोढ़ा व सरपंच अर्जुनसिंह तंवर का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष किशोर पुरोहित,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, ईश्वर पुरोहित,खेताराम माली मेरमण्डवाडा,रतन माली आदी मौजूद रहें ।
और नया पुराने