40 नए संक्रमित, अब तक 2402 कोरोना पॉजिटिव, पांच साल की पॉजिटिव बच्ची ने दम तोड़ा

40 नए संक्रमित, अब तक 2402 कोरोना पॉजिटिव, पांच साल की पॉजिटिव बच्ची ने दम तोड़ा

जयपुर में रोजाना कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ने लगे है। शहर में  कई जगहों पर पीपीई किट पहने मेडिकल टीमें इन संक्रमितों को अस्पताल पहुंचा रही हैजयपुर में रोजाना कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ने लगे है। शहर में कई जगहों पर पीपीई किट पहने मेडिकल टीमें इन संक्रमितों को अस्पताल पहुंचा रही है

  • राजधानी जयपुर में अब तक 118 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत
  • यहां 82 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए है, अब तक 1864 केस रिकवर
  • एक दिन पहले आए थे 100 कोरोना पॉजिटिव, एक मकान में मिले थे 26


जयपुर. शहर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को संक्रमितों के 40 नए केस सामने आए। इसके अलावा आमेर में रहने वाली पांच साल की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमित होने पर इस बच्ची को आठ जून को आरयूएचएस में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि ये बच्ची सेप्टिसीमिया से भी पीड़ित थी।उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां उसने उपचार के दौरान बुधवार सुबह दम तोड़ा। जयपुर में अब तक कोरोना संक्रमित हुए 118 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर शहर में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 2402 पहुंच गया। इनमें इटली के सबसे पहले आए दो पॉजिटिव केस भी शामिल है। जिसमें कुल 1864 केस रिकवर हो चुके है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें 1703 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 418 एक्टिव केस है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके अलावा अन्य राज्यों से जयपुर में आए 91 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिल चुके है।  
राजधानी में कल आए थे 100 केस, एक ही मकान में मिले थे 26 केस
आपको बता दें इससे पहले मंगलवार को 100 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इनमें सुभाषचौक इलाके में पानों का दरीबा स्थित एक ही मकान में 26 नए केस सामने आए थे। इस पॉजिटिव को देर रात 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचा गया था। इसके अलावा इसी मकान में संक्रमित पाई गई एक महिला रिपोर्ट आने से पहले ही ट्रेन से कलकत्ता पहुंच गई। उसे स्थानीय प्रशासन की सूचना पर वहां क्वारेंटाइन किया गया। इसी तरह, सूरजपोल रोड पर आनंदबाड़ी में एक ही परिवार के सात जने पॉजिटिव मिले। जबकि बनीपार्क में एक ही परिवार के पांच जने पॉजिटिव आए थे। 
और नया पुराने