राशन की दुकानों पर नहीं दिख रहा, दो गज दुरी का अभाव
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सोशल डिस्टेसिंग की खुल्लेआम उडा़ रहे धज्जियाँ
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र में राशन की दुकानों पर जमकर दो गज दुरी की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है न राशन विक्रेता ओर न ही राशन कार्ड धारक नियमों का पालन कर रहे हैं इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ! राशन कार्ड धारक बिना लाईन के ही दुकानों के अंदर एक साथ प्रवेश कर रहे हैं! न सैनेटाईजर, ओर न ही हाथ धोने के साबुन की व्यवस्था है! इन दिनों दुकानों पर राशन का वितरण किया जा रहा है ! जिसमें अंत्योदय , श्रम विभाग में पंजिकृत मजदूर, मनरेगा मजदूर, ओर प्रवासी श्रमिकों को फ्री में राशन दिया जा रहा है,
इनका कहना है :-
" उपखंड क्षेत्र सहित गांवों से लेकर शहर तक राशन की दुकानों पर हर रोज शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम बेमाने साबित हो रहे हैं। प्रशासन भी नियमों का पालन कराने में सफल नहीं हो पा रहा है।
जीव सिंह राजपुरोहित :- समाजिक कार्यकर्ता
"शहरों में तो कुछ हद तक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकानों पर भीड़ जमा होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। "
ललीत ओझा - सामाजिक कार्यकर्ता
Tags
siwana