खेत जोतने में जुटे किसान, मानसुन पुर्व बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक

खेत जोतने में जुटे किसान

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित



सिवाना :- मानसुन पुर्व बारीश से उपखंड सहित क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है, क्षेत्र के किसान खेती में जुट गए हैं! प्री - मानसुन की बारिश होने से किसान खेत जोतने में जुड़ गए हैं! इस समय खरीब की फसलों की बुवाई की जा रही है जिसमें बाजरा, ज्वार, ग्वार, मुंग, मोठ, की फसलें शामिल हैं! ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टरों से खेती का अधिक प्रचलन है इस वक्त बाजार में खाद् बीज की दुकानों ओर पेट्रोल पंप पर किसानों की चहल पहल देखी जा रहीं हैं कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के किसान खेती के कार्यों में व्यस्त नजर आ रहें हैं '

इनका कहना है :-
"मानसुन पुर्व बारीश होने से अन्नदाताओं को अच्छे जमाने की आस जगी है"
खिमसिंह राजपुरोहित - किसान 
और नया पुराने