लॉकडाउन अवधि का बिजली बिल पूर्णत: माफ करें मुख्यमंत्री :- राजपुरोहित

लॉकडाउन अवधि का बिजली बिल पूर्णत: माफ करें मुख्यमंत्री :- राजपुरोहित 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कोरोना वैश्विक महामारी आमजन के लिए मुसीबत बन कर आई है जिसके कारण लॉकडाउन में जहा किसान, मजदूर,ठैले वाले,व अन्य काम काज बन्द होने की वजह से हजारों लोग बेरोजगार हो गए थें. वही प्राईवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों से रोजगार छिन गया है! इस महामारी के चलते मध्यवर्गीय परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित व मुसीबतों में गिर गया हैं, लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर, किसान, ठैले वाले , रिक्शा चालक व अन्य लोगों का परिवार जो कि प्रतिदिन कमाई पर निर्भर रहता है उन्हें इस संकट काल में खाद्य सामग्री का इंतजाम करना भी कठिन हो रहा था! पिछले तीन माह से जारी लॉकडाउन में उक्त परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए भामाशाहों के सहयोग का इंतजार करना पड़ रहा था! ऐसे में सभी वर्गों के लोगों का मानना है कि अभी उधोग, धंधे, व्यापार, काम काज को पटरी पर आने में समय लगेगा! लोगों में महामारी का इतना भय बैठ गया है कि वो बाहर रोजगार पर जाने से भी कतराने लगें हैं लोगों की तीन माह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है! जिसके कारण लोगों को अपना घर खर्च चलाने व परिवार के लालन पालन करने में परेशानी आ रही है ऐसे में विधुत विभाग द्वारा भिजवाएं जा रहे बिजली बिल आमजन में मानसिक अवसाद का कारण बन रहे हैं! कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को झेल रही आमजनता पर एक साथ बिजली बिल भरने का बोझ , देरी पेनल्टी ओर बिल चुकाने में असमर्थ होने पर कनेक्शन काटना व सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है! वैश्विक महामारी कोरोना की इन परिस्थितियों में आर्थिक संकट से जुझ रही आमजनता पर बिजली बिलों का भार डालना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है ऐसे में विधुत विभाग द्वारा जारी विधुत बिलों का भार उनकी कमर तोड़ने जैसा प्रहार हैं!  
और नया पुराने